Connect with us

brahmakumaris katnicivilline

नशा मुक्ति जागरूकता :सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय

Published

on

नशा मुक्ति जागरूकता के लिए सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन के मार्गदर्शन में माउंट आबू राजस्थान से आई बीके शिल्पा बहन बीके दुर्गा बहन के नेतृत्व में जिले के अनेक गांव में लगातार 7 दिनों तक रैली व प्रदर्शनी के माध्यम से नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का संदेश दिया गया जिस का समापन पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यशाला आयोजित कर किया गया यह रैली जिला जेल रेलवे स्टेशन पन्ना मोड कृषि उपज मंडी कन्हवारा लमतरा खमतरा पुरैनी सब्जी मंडी बांग्ला टोला मझगवा जो भी कला देवगांव हरदुआ रीठी सहित के गांव का भ्रमण किया गया रैली का संचालन करते हुए शिल्पा बहन दुर्गा बहन ने बताया कि दूर्व्यसन वर्तमान समय में हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या में से एक है नशे से आज हमारे समाज में अपराध पारिवारिक कलह रोगी काया धन का अपव्यय बीमारी दुर्घटनाएं दुष्कर्म स्वच्छता में अवरोध आदि समस्याएं उभर कर सामने आ रही है अतः इन समस्याओं के समाधान हेतु नशा रूपी राक्षस का अंत कर देना चाहिए इस रैली में बीके सविता बहन बरखा बहन बेबी बहन किरण बहन ज्योति बहन नेहा बहन बीके पुष्पराज भाई राहुल

brahmakumaris katnicivilline

Katni MP: विराट संत सम्मेलन Grand Sant Sammelan

Published

on

By

सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन के नेतृत्व  में सुरम्य पार्क के  पीछे अमकुही कटनी  स्थित सोनालेक पेंट फेक्ट्री मे  सकारात्मक परिवर्तन वर्ष के अंतर्गत दो दिवसीय सम्मेलन किया गया जिसमें प्रथम दिन आयोजित विराट संत सम्मेलन में धर्म संवाद का विषय गीता से हर समस्या का समाधान कैसे वैश्विक समस्याओं पर चर्चा हुई कार्यक्रम का शुभारंभ जोधपुर के  अनंम श्री विभूषित  डॉ. स्वामी शिवस्वरूपानंद जी महाराज,  धार्मिक प्रभाग प्रयागराज की  अध्यक्ष मनोरमा दीदी, धार्मिक प्रभाग इंदौर जोन के  जोन कॉडिनेटर ब्रह्मकुमार नारायण भाई, धार्मिक प्रभाग राजिम छत्तीसगढ़ की  सब कॉडिनेटर बीके राजयोगिनी  पुष्पा दीदी , चंडीगढ़ के भ्राता राधेश्याम , सतना के आचार्य पं परमानंद , रायपुर के  महंत विभामुनि जी, अयोध्या धाम के  श्रीवत्स महाराज, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कटनी से महाराज नीलेश पाठक विलायत कला से त्यागी जी महाराज रामचंद्र तिवारी ‘ चमन लाल आनंद ‘ पंडित प्रकाश भौमिया, सनत परौहा ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
महामंडलेश्वर डॉक्टर शिवस्वरुपानंद  ने कार्यक्रम का विषय वर्तमान समय सर्व समस्याओं का समाधान श्रीमद् भागवत गीता द्वारा कैसे संभव हो सकता है पर कहा कि गीता जैसा अद्भुत ग्रंथ विश्व में कभी ना हुआ है और ना होगा गीता में विश्व की हर समस्या का समाधान है गीता को पढ़ने के बाद किसी दूसरे ग्रंथ क्यों पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती और गीता को समझने के बाद किसी भी चीज को समझने की आवश्यकता नहीं होती आप वेद पढेगे पुराण पढ़ेंगे शास्त्र पढ़ेंगे इन सबको पढ़ने के बाद उसका सार ग्रहण करते हैं वह होता है गीता । उन्होंने आगे कहा कि सम्मेलन तो बहुत होते हैं दुनिया के कोने-कोने में चलते है लेकिन जहां सबके हृदय में धर्म की अध्यात्म की एक छाप छूट जाए और वह छाप अमिट हो जिसके ऊपर कोई प्रतिघात न कर सके ऐसा सम्मेलन है । यदि विश्व के कोने कोने में शांति को पहुंचना है तो निश्चित रूप से ब्रह्मकुमारी के नियमों को संदेशो की सिद्धांतों का पालन करना होगा ।
प्रयागराज इलाहाबाद की मनोरमा दीदी ने कहा कि जब  समर्पिता  का भाव आत्मा की उसे प्रभु के पिता  प्रभु पिता की प्रति वह स्वरूप ले लेता है तो निश्चित है समाधान स्वत मिलने लग जाते हैं और जिस मंच में हमारे इन संतों का सहयोग हो समागम . का सानिध्य मिल जाए तो वह मंच धन्य हो जाता है। चंडीगढ के भ्राता राधेश्याम ने कहा कि हमारे मन में हर किसी के प्रति शुभ भावना  होनी चाहिए।  परमात्मा ने जिस काम के लिए यहां भेजा है क्या मैं वही काम कर रहा हू या कुछ और कर रहा हूं ।
बीके नारायण भाई ने कहा कि जो भारत कभी हमारा आध्यात्मिक रूप कहलाता था उसी भारतवर्ष के अंतर्गत चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो चाहे सामाजिक क्षेत्र हो चाहे व्यक्तिगत जीवन का क्षेत्र हो चाहे धर्म का क्षेत्र हो आज सभी के अंतर्गत विकृतियां ही विकृतियां दिखाई दे रही है समाज सुधार  क्षेत्र की तरफ देखे तो शिक्षा और चिकित्सा का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है वह भी व्यावसायिक प्रतिष्ठा का क्षेत्र बनता जा रहा है ऐसे में हमारे अंदर दिन प्रतिदिन जो भी बुराइयां , बदले की भावना ,  नफरत की भावना का बहुत बड़ा वृक्ष हमारे अंदर पैदा होता जाता है । अगर इस तरह का वृक्ष बुराई का बनता जाएगा तो हम समाज के अंदर सौहार्द समरसता की बात करते हैं तो वह एक कल्पना मात्र  ही रह जाती है और हमारे अंदर बदले की भावना रहकर क्या हम आत्मिक चिंतन सच्ची सुख शांति का अनुभव कर सकते हैं ।
सतना के आचार्य  पंडित परमानंद ने कहा कि हमारा अनुभव है कि भारत को विश्व गुरु बनाने की जो प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा है वह हमारी ब्रह्माकुमारी संस्था ही इस कार्य  में लगी हुई है भारत को एक सूत्र में बांधने का प्रयास कर रही है वह सूत्र क्या है आत्मिक दृष्टि आत्मिक भाव ।इस अवसर पर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने मनोरमा दीदी को अभिनंदन पत्र भेट कर उनका सम्मान किया वही राजयोग केन्द्र संचालिका बीके लक्ष्मी दीदी ने सभी मंचासीन अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मान किया । राजयोगिनी बीके भारती  ने सभी को मेडिटेशन कराया । कार्यक्रम का संचालन दिल्ली की राज दीदी  ने किया ।अंत में  सभी उपस्थित जनों ने ब्रह्मा भोजन किया
Continue Reading

brahmakumaris katnicivilline

कटनी सिविल लाइन में मनाया गया गीता जयंती महोत्सव

Published

on

By

कटनी सिविल लाइन में मनाया गया गीता जयंती महोत्सव जिसमे पंडित मिथलेश कुमार शुक्ला जी ने बताया कि आपका ज्ञान अनंत है और हम इसके आगे बहुत ही छोटे है,पंडित प्रकाश दुवेदी जी ने गीता का आध्यात्मिक रहस्य बताया एवं पंडित विकास दुवेदी,पंडित निलेश पाठक,पंडित रमेश उपाध्याय जी सबने अपने-अपने विचार गीता पर बताए और बी के लक्ष्मी बहन द्वारा सम्मान किया गया एवं ईश्वरीय भेट दी गई।
Continue Reading

brahmakumaris katnicivilline

हर घर तिरंगा के कार्यक्रम में ध्वजा रोहन करने पहुंचे जिला कटनी के विधायक संदीप जयसवाल

Published

on

By

हर घर तिरंगा के कार्यक्रम में ध्वजा रोहन करने पहुंचे जिला कटनी के विधायक संदीप जयसवाल ,वर्तमान महापौर श्री मति प्रीति संजीव सूरी दाई तरफ से दूसरे न में,पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव बाई तरफ से दूसरे न में, वार्ड पार्षद श्री अवकाश जयसवाल जी बाई तरफ से पहले न में,मानव अधिकार अयोग्य के जिला सयोजक श्री डॉक्टर देवनाथ दाई तरफ से पहले न में,नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक जी दाई तरफ से तीसरे न में,वरिष्ठ डॉक्टर श्री चांडक जी बाई तरफ से तीसरे न में झंडे के प्रति प्रतिज्ञा करते हुए।

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Katni Civil Line